State

मध्यप्रदेश में ‘डायल 112’ आपातकालीन सेवा का शुभारंभ, 1200 एफआरवी गाड़ियां तैनात

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश पुलिस की नई आपातकालीन सेवा ‘डायल 112’ का शुभारंभ किया। इस सेवा के लिए राज्य सरकार ने 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 1200 फर्स्ट रेस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) खरीदी हैं, जिनमें स्कॉर्पियो और बुलेरो नियो जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डायल 112 सुरक्षित समाज का आधार बनेगा और हर नागरिक को त्वरित सहायता उपलब्ध कराएगा। यह नंबर वन नंबर फॉर ऑल सर्विसेज के रूप में कार्य करेगा और पुलिस की तत्परता बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि डायल 100 की सफलता के बाद अब यह नया मॉडल तकनीक से लैस होकर काम करेगा।

डायल 100 की उपलब्धियां

2 लाख 23 हजार बुजुर्गों की सुरक्षा

19 लाख से अधिक महिलाओं को सहायता

1,300 नवजातों की सुरक्षा

23 हजार गुमशुदा बच्चों को परिवार से मिलाया


तकनीकी नवाचार

ई-समन जारी करने में मध्यप्रदेश अग्रणी

सार्वजनिक और निजी कैमरों का एकीकरण

एफआरवी वाहनों में अत्याधुनिक उपकरण


पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने बताया कि डायल 112 सेवा नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति में हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराएगी। कार्यक्रम में महापौर मालती राय, मुख्य सचिव अनुराग जैन और बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles