State

धार पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई: 1.31 करोड़ रुपये मूल्य के 515 अवैध गांजा पौधे जप्त

धार/भोपाल । मध्यप्रदेश में नशे के विरुद्ध चल रहे सख्त अभियान के तहत धार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध गांजा खेती पर निर्णायक कार्रवाई करते हुए करीब 1.31 करोड़ रुपये मूल्य के 515 गांजे के पौधों को जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी के निर्देशन और थाना मनावर पुलिस टीम के नेतृत्व में की गई। सूत्रों के अनुसार एसपी धार को सूचना मिली थी कि जिले के ग्रामीण इलाकों में कुछ असामाजिक तत्व कपास की फसल के बीच अवैध गांजे की खेती कर रहे हैं। सूचना मिलते ही सभी एसडीओपी, थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विजय डावर एवं एसडीओपी मनावर  मोनिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर श्री ईश्वर सिंह चौहान व उनकी टीम ने एक ही दिन में तीन स्थानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया।

तीन स्थानों पर कार्रवाई का विवरण

पहली कार्रवाई ग्राम जामनियामोटा (लाईनपुरा) में हुई, जहां सरदार पिता भुरे सिंह चौहान के खेत से 75 गांजा पौधे (वजन 112.600 किग्रा, मूल्य 5.60 लाख रुपए) जब्त किए गए।
दूसरी कार्रवाई ग्राम बापडुद में की गई, जहाँ नानबाई पति स्व. प्रताप के खेत से 130 गांजा पौधे (वजन 386.98 किग्रा, मूल्य 38.69 लाख रुपए) बरामद हुए।
तीसरी कार्रवाई में रामेश्वर उर्फ पोमडिया पिता निर्भय सिंह के खेत से 310 गांजा पौधे (वजन 861.80 किग्रा, मूल्य 87 लाख रुपए) जप्त किए गए।

तीनों कार्रवाइयों में कुल 515 गांजे के पौधे (वजन 1361.38 किग्रा, कुल मूल्य 1,31,29,800 रुपए) जब्त किए गए हैं। सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप

धार पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त गिरोहों में हड़कंप मच गया है। एसपी मयंक अवस्थी ने कहा कि, नशा समाज की जड़ों को खोखला करने वाला अभिशाप है। धार पुलिस नशामुक्त समाज की दिशा में पूर्णतः प्रतिबद्ध है और किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles