State

डीजीपी ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के प्रशिक्षण की समीक्षा की

भोपाल, : मध्यप्रदेश कैडर के प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के जिला प्रैक्टिकल प्रशिक्षण की समीक्षा डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना ने पुलिस मुख्यालय में बुधवार को की। समीक्षा बैठक में 75वें बैच के 6 आईपीएस प्रशिक्षु अधिकारी – श्री आदित्य पटले, श्रीमती अनु बेनीवाल, श्री करनदीप, श्री ओमप्रकाश, श्री राहुल देशमुख, और श्री सर्वप्रिय सिन्हा उपस्थित थे।

बैठक के दौरान, डीजीपी सक्सेना ने प्रशिक्षु अधिकारियों की विवेचना और अन्य कार्यवाहियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रशिक्षुओं की प्रशिक्षण के प्रति तन्मयता पर प्रसन्नता जताई और उन्हें बदलते परिवेश में नई तकनीक और नए आपराधिक कानूनों से अपडेट रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “आपने पूरे उत्साह और तन्मयता से प्रशिक्षण लिया है, यह मेरे लिए प्रसन्नता की बात है। हमें निरंतर नया सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिए और ज्ञान का देशभक्ति व जनसेवा के ध्येय को सार्थक करने के लिए जनहित में उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए।”

बैठक में प्रशिक्षु अधिकारियों के मेंटर अधिकारी श्रीमती दीपिका सूरी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन), श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, उपपुलिस महानिरीक्षक (गुप्तवार्ता), श्री रियाज इकबाल डीसीपी जोन-3, श्री अमित सिंह, एडिशनल सीपी (कानून व्यवस्था), और डॉ. विनीत कपूर, डीआईजी एवं पीएसओ टू डीजीपी भी उपस्थित थे। श्री संजय कुमार झा, विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण), ने प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा जिले में प्राप्त प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की।

डीजीपी सक्सेना ने अधिकारियों को संवेदनशील अधिकारी बनने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक और नए कानूनों के साथ अपडेट रहना आवश्यक है। इस तरह के प्रशिक्षण से अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन और भी प्रभावी ढंग से कर पाएंगे।

इस समीक्षा बैठक से यह स्पष्ट होता है कि मध्यप्रदेश पुलिस प्रशासन, अधिकारियों को उच्चतम मानकों के साथ प्रशिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे राज्य में कानून व्यवस्था मजबूत हो सके।

Related Articles