State

नववर्ष में नवाचार, ईमानदारी और जनसेवा के संकल्प के साथ करें कार्य: डीजीपी कैलाश मकवाणा

Bhopal . मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल में मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (MCTP-5) के अंतर्गत विदेश यात्रा से लौटे राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का डी-ब्रीफिंग सत्र 30 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री कैलाश मकवाणा की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में अधिकारियों को नववर्ष में नवाचार, ईमानदारी और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश दिया गया।

डीजीपी कैलाश मकवाणा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस थानों को अधिक उत्तरदायी और संवेदनशील बनाना समय की आवश्यकता है, ताकि आम नागरिकों को बेहतर और त्वरित सेवा मिल सके। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा ही वे आधार हैं, जिनसे जनता का पुलिस पर विश्वास मजबूत होता है। जनसुनवाई के मामलों में गंभीरता और त्वरित निराकरण पर विशेष जोर दिया गया।

उन्होंने वर्ष 2025 को मध्यप्रदेश पुलिस के लिए उपलब्धियों से भरा वर्ष बताते हुए कहा कि प्रदेश में नक्सलवाद का खात्मा एक ऐतिहासिक सफलता है। साइबर अपराधों की रोकथाम और साइबर जागरूकता अभियानों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। जीरो टॉलरेंस नीति के सख्त क्रियान्वयन से अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

डीजीपी ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया में तेजी, अनुकंपा नियुक्तियों, त्वरित पदोन्नति और बेहतर स्थानांतरण नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा है। उत्कृष्ट कार्यों पर त्वरित पुरस्कार देने की परंपरा को भी प्रोत्साहित किया गया है, जिसका उदाहरण नागदा (उज्जैन) में आत्महत्या से एक युवक को बचाने पर ₹10,000 का पुरस्कार है।

उन्होंने नवीन आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन, CCTNS डैशबोर्ड, नशा मुक्ति अभियान “नशे से दूरी है जरूरी”, DSCI अवॉर्ड और MANIT भोपाल के साथ हुए MoU को आधुनिक पुलिसिंग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। वर्ष 2026 में सड़क सुरक्षा को प्राथमिक फोकस बनाने की भी घोषणा की गई।

कार्यक्रम में अधिकारियों ने भारत और विदेशों की प्रतिष्ठित संस्थाओं से प्राप्त अनुभव साझा किए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles