State

भोपाल: विशेष सशस्त्र बल की 7वीं वाहिनी ने 76वां स्थापना दिवस बड़े सहभोज और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया, डीजीपी कैलाश मकवाणा रहे मुख्य अतिथि

भोपाल। विशेष सशस्त्र बल (SAF) की 7वीं वाहिनी ने अपना 76वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर भोपाल में चार दिवसीय आयोजन में खेलकूद प्रतियोगिताएं, मोटिवेशनल सेमिनार, स्वास्थ्य शिविर और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। स्थापना दिवस के समापन समारोह में मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री कैलाश मकवाणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने “बड़ा खाना” में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के साथ भोजन कर आपसी भाईचारे का संदेश दिया।

पुलिस विभाग में “बड़े खाने” की परंपरा, टीम भावना को देती मजबूती

डीजीपी श्री कैलाश मकवाणा ने कहा कि ऐसे आयोजन पुलिसकर्मियों में आत्मीयता और सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कोई अधिकारी छोटा हो या बड़ा, कर्तव्य के प्रति सभी की निष्ठा समान होती है। उन्होंने 7वीं वाहिनी की व्यावसायिक दक्षता की सराहना करते हुए कहा कि यह बटालियन प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, बीटिंग रिट्रीट जैसे आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अग्रणी रही है।

प्रतिभाशाली पुलिस परिवारों को सम्मान

इस अवसर पर आईआईटी में चयनित लवकेश गुर्जर, अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर माही लामा, और CLAT 2025 में ऑल इंडिया 88वीं रैंक प्राप्त दिव्यानी परमार को डीजीपी द्वारा सम्मानित किया गया। इन उपलब्धियों से पुलिस विभाग के गौरव को बढ़ावा मिला है।

खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में दमखम

स्थापना दिवस समारोह में कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, रस्साकशी, 5 किमी दौड़, पुशअप और चिन-अप जैसी स्पर्धाएं आयोजित हुईं। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पुलिस परिवार के सदस्यों ने शास्त्रीय नृत्य, कविताएं, गायन और ग्रुप डांस प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

स्वच्छता व दक्षता में अव्वल रहे यह अधिकारी

समारोह में सर्वश्रेष्ठ ड्रिल, फायरिंग, टर्नआउट, कंप्यूटर दक्षता और स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया। महालक्ष्मी परिसर को सबसे स्वच्छ आवासीय परिसर घोषित किया गया।

डीजीपी की अपील: समय-समय पर हों ऐसे आयोजन

डीजीपी मकवाणा ने कहा कि 7वीं वाहिनी का गौरवशाली इतिहास आने वाले समय में और नई ऊँचाइयों तक पहुँचेगा, यदि इस प्रकार के आयोजनों को नियमित रूप से किया जाए।

Related Articles