मासिक शिवरात्रि पर परमेश्वर शिवलिंग मंदिर में विशेष पूजन, श्रद्धालुओं ने की मनोकामना पूर्ति की कामना

भोपाल। मां भवानी से हनुमान मंदिर परिसर स्थित परमेश्वर शिवलिंग मंदिर में मासिक शिवरात्रि के पावन अवसर पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन श्रद्धा एवं विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन श्री श्री 1008 बजरंग दास जी महाराज गुरुदेव की प्रेरणा से तथा आचार्य पंकज शर्मा जी के पावन सानिध्य में सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर मंदिर के पंडित अनिल दुबे द्वारा भगवान शिव का विशेष पूजन कराया गया। शिवलिंग का जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा एवं पुष्पों से अभिषेक किया गया। पूजन के दौरान पूरे मंदिर परिसर में “हर-हर महादेव” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम के दौरान संजय ने भारतीय सनातन परंपरा के अनुसार भगवान शिव का विधिवत अभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। श्रद्धालुओं का दृढ़ विश्वास है कि मासिक शिवरात्रि पर की गई शिव आराधना से जीवन के कष्ट दूर होते हैं तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
पूजन उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, विशेषकर महिलाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी ने भगवान शिव से सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और शांति की कामना की। यह धार्मिक आयोजन क्षेत्र में धार्मिक आस्था, आध्यात्मिक चेतना और सनातन परंपरा को और अधिक सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।यदि आप चाहें, मैं इसे



