भोपाल, । राजधानी भोपाल के भीड़भाड़ वाले न्यू मार्केट क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना घटी जब अमन खान नामक युवक पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना शाही दरबार रेस्टोरेंट के सामने घटी, जहां आरोपी एक इनोवा कार से पहुंचकर हथियारों से लैस होकर आए थे।
हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ अमन खान, हमीदिया अस्पताल में चल रहा इलाज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमन खान न्यू मार्केट क्षेत्र का निवासी है और हमले के वक्त वह स्थानीय दुकान के पास मौजूद था। आरोपी नरेंद्र रैकवार, निलेश रजक और उनके अन्य साथियों ने अचानक तलवार से हमला कर दिया। घायल अमन को तत्काल हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हमले की पृष्ठभूमि में पुरानी रंजिश बताई जा रही है। नरेंद्र रैकवार नामक आरोपी ने हमले के बाद अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर अमन का वीडियो भी साझा किया, जिससे यह साफ हो गया कि हमला पूर्व नियोजित था। आरोपी तलवार और अन्य धारदार हथियारों के साथ एक इनोवा कार में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे थे।
पुलिस कर रही जांच, हमलावरों की तलाश तेज
तलैया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान हो चुकी है, जिसमें प्रमुख नाम नरेंद्र रैकवार और निलेश रजक शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और CCTV फुटेज व सोशल मीडिया पोस्ट को जांच में शामिल किया गया है।
न्यू मार्केट जैसे संवेदनशील क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
यह हमला राजधानी के सबसे व्यस्त बाजार क्षेत्रों में से एक न्यू मार्केट में हुआ है, जहां हर समय भीड़ रहती है। ऐसे में खुलेआम हथियारों के साथ हमला होना पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है।
भोपाल ब्रेकिंग: न्यू मार्केट में युवक अमन खान पर तलवार से जानलेवा हमला, हमीदिया अस्पताल में भर्ती
