भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात, युवक की हत्या कर गड्ढे में दबाया गया शव

भोपाल। राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर उसका शव गड्ढे में दबा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

सूचना पाकर रातीबड़ थाना पुलिस और एफएसएल (FSL) की टीम मौके पर पहुंची और गड्ढे से शव को बाहर निकाला। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है।

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोग वारदात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है और कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की गुत्थी जल्द सुलझा ली जाएगी और आरोपी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।

Exit mobile version