मध्य प्रदेश में ‘एक और सोनम केस’ का पर्दाफाश
भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाला ‘ड्रम में डेड बॉडी’ मामला सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल राजा हत्याकांड जैसी घटनाओं की याद दिलाता है। इस सनसनीखेज केस में शादीशुदा महिला ने अपने पूर्व प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची। महिला ने 50 हजार रुपये देकर दो अन्य लोगों को इस वारदात में शामिल किया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी महिला का जीजा से शादी से पहले अवैध संबंध था। विवाह के बाद भी जीजा उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। परेशान होकर महिला ने अपने मुंह बोले भाई साहिल के साथ मिलकर जीजा की हत्या की योजना बनाई।
बताया जा रहा है कि महिला ने राजा हत्याकांड जैसी एक रील देखकर हत्या की पूरी प्लानिंग की। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए ड्रम में बंद किया और सुनियोजित तरीके से उसे फेंक दिया। पुलिस ने जब ड्रम बरामद किया तो अंदर से युवक की सड़ी हुई लाश निकली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला, साहिल जो महिला का मुंह बोला भाई और दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, यह पूरा अपराध सोशल मीडिया की आपराधिक प्रवृत्तियों से प्रेरित था।
यह मामला न केवल राजा हत्याकांड की गूंज दोहरा रहा है, बल्कि यह भी साबित करता है कि सोशल मीडिया पर फैल रही क्राइम रील्स और फेक ग्लैमर समाज में अपराध की नई प्रेरणा बनती जा रही हैं।
ड्रम में मिली लाश: राजा हत्याकांड जैसी रील देख साली ने रची साजिश, जीजा की हत्या कर शव छिपाया
