दतिया: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने दतिया दौरे के दौरान प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और धार्मिक स्थलों का दौरा किया।
पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से की मुलाकात
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने माई कृपा भवन पहुंचकर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई।
श्री पीताम्बरा पीठ में की पूजा-अर्चना
इसके बाद उन्होंने दतिया के विश्वविख्यात श्री पीताम्बरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की। श्री शास्त्री ने मंदिर में विधिवत अनुष्ठान करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक
श्री शास्त्री ने वनखंडेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए। उनके इस दौरे से दतिया में श्रद्धालुओं के बीच उत्साह का माहौल देखा गया।
दतिया ब्रेकिंग: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने किया पीताम्बरा पीठ और वनखंडेश्वर महादेव का पूजन
