State

एटा: जैनपुरा गांव में भागवत कथा की कलश यात्रा को दलित समाज ने रोका, घंटों सिर पर कलश लिए खड़ी रहीं महिलाएं और लड़कियां

एटा, उत्तर प्रदेश। जिले के जलेसर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव जैनपुरा में भागवत कथा की कलश यात्रा उस समय बाधित हो गई, जब दलित समाज के कुछ लोगों ने यात्रा को रास्ते में रोक दिया। इस दौरान कलश लेकर निकली महिलाएं और युवतियां घंटों सड़क पर खड़ी रहीं, जिससे धार्मिक आयोजन में व्यवधान उत्पन्न हो गया।

सड़क पर ड्रम और चारपाई डालकर रोका रास्ता

मिली जानकारी के अनुसार, कलश यात्रा जैसे ही गांव के एक हिस्से में पहुंची, दलित समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए सड़क पर ड्रम और चारपाई डाल दी और यात्रा को आगे बढ़ने से रोक दिया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, वहीं कलश लेकर खड़ी महिलाओं और लड़कियों को घंटों धूप में इंतजार करना पड़ा।

पुलिस-प्रशासन ने पहुंचकर कराया समाधान

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला शांत कराया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कलश यात्रा को आगे बढ़ने की अनुमति दी गई। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की और शांतिपूर्ण ढंग से धार्मिक कार्यक्रम जारी रखने का आग्रह किया।

सामाजिक सौहार्द को लेकर उठे सवाल

इस घटना के बाद गांव में सामाजिक समरसता और धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ ग्रामीणों ने धार्मिक आयोजनों में बाधा डालने पर नाराज़गी जताई, वहीं दलित समाज के लोगों ने अपने विरोध के पीछे सामाजिक भेदभाव और पूर्व विवादों का हवाला दिया।

Related Articles