सोम ग्रुप पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, बियर बोतलों पर कर चोरी और एक्सपोर्ट–इंपोर्ट घोटाले की जांच

भोपाल। राजधानी के एमपी नगर स्थित सोम ग्रुप के ऑफिस और फैक्ट्री पर शुक्रवार को कस्टम विभाग ने बड़ी छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई बियर की बोतलों पर कर चोरी और एक्सपोर्ट–इंपोर्ट घोटाले से जुड़े गंभीर आरोपों की जांच के तहत की गई। टीम ने सुबह से ही दफ्तर और उत्पादन इकाई को अपने कब्जे में लेकर दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए।

सूत्रों के मुताबिक, कस्टम विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि सोम ग्रुप द्वारा पुरानी बियर बोतलों को दोबारा पैकिंग कर बाजार में उतारा जा रहा है और एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के नाम पर बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की जा रही है। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री परिसर में भारी मात्रा में पुरानी बियर बोतलों का नष्टीकरण भी किया जा रहा है।

गौरतलब है कि यह फैक्ट्री पहले भी कई बार विवादों में रह चुकी है। घटिया क्वालिटी की बियर और दोबारा पैकिंग को लेकर इस पर गंभीर सवाल उठ चुके हैं। इसके अलावा, एक्सपोर्ट-इंपोर्ट दस्तावेजों में गड़बड़ी और कर चोरी की आशंका को देखते हुए कस्टम विभाग ने विशेष जांच दल गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया है।

अधिकारियों का कहना है कि सोम ग्रुप से जब्त किए जा रहे दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। इस दौरान कंपनी के वित्तीय लेन-देन, उत्पादन रिकॉर्ड और एक्सपोर्ट-इंपोर्ट से जुड़े सभी कागजों की गहन पड़ताल की जा रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो कंपनी और उससे जुड़े अधिकारियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस छापामार कार्रवाई ने मध्यप्रदेश की शराब इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है। कारोबार जगत की निगाहें अब कस्टम विभाग की रिपोर्ट पर टिकी हैं, क्योंकि यह मामला न केवल कर चोरी बल्कि उपभोक्ता हित और खाद्य सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है।

Exit mobile version