पलासी के श्री धर्मनाथ जिनालय में नवीन वेदी प्रतिष्ठा समारोह संपन्न, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

भोपाल, मध्यप्रदेश। श्री धर्मनाथ दिगंबर जैन मंदिर, पलासी करोद में नव निर्मित जिनालय में नवीन वेदिका का शिलान्यास मुनि श्री निर्वेग सागर, मुनि श्री विमल सागर और मुनि श्री अनंत सागर महाराज के सानिध्य में पूर्ण धार्मिक विधि-विधान से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण श्रद्धा, भक्ति और जयकारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत मूलनायक भगवान धर्मनाथ की शांतिधारा और मंत्रोच्चार से हुई। मुनि श्री निर्वेग सागर ने धर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि – “धार्मिक अनुष्ठान आत्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा के स्रोत होते हैं। जीवन में सरलता और भावों में निर्मलता धर्म के आचरण से आती है।”

शिलान्यास का नेतृत्व ब्रह्मचारी धीरज भैया राहतगढ़ के निर्देशन में किया गया, जिसमें शिलापूजन और वेदिका स्थापना की गई। कार्यक्रम के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि इस विशेष अवसर पर शहर के कई जिनालयों के पदाधिकारी, जैन पाठशालाओं के प्रतिनिधि, महिला मंडल की सदस्याएं और सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री विश्वास सारंग, पंचायत ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज बांगा, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु, कमेटी अध्यक्ष अभिषेक जैन, विजय जैन, राजीव जैन, देवांश जैन, कमलचंद जैन और संयम जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

महिला मंडल की प्रमुख उपस्थिति में श्रीमती कल्पना जैन, गोल्डी जैन, भावना जैन, हर्षित जैन, ज्योति जैन, ममता जैन, अलका जैन, रेणुका जैन, श्रीमती रिचा जैन रिनी और शुभम जैन सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इस शुभ अवसर पर सामूहिक वंदना, मंगलाचरण और पारंपरिक जैन रीतियों के अनुसार प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया।

Exit mobile version