
भोपाल। शाहजहाँनाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोपी नासिर (45) को गिरफ्तार किया है। शनिवार 23 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से मिली सूचना पर ईदगाह हिल्स चौकी प्रभारी उनि. माधव सिंह परिहार की अगुवाई में पुलिस टीम सक्रिय हुई और आरोपी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान नासिर के घर से लोहे की धारदार तलवार बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी से सघन पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 0616/25, धारा 25 आर्म्स एक्ट 1959 के तहत विवेचना में लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और अवैध हथियार रखने जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी तलवार लेकर गंभीर घटना घटित करने की फिराक में था।
बरामद तलवार और आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सक्रियता उजागर हुई। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान, उनि. माधव सिंह परिहार, आरक्षक विवेक तिवारी, मुकेश तिवारी और एफ.आऱ.व्ही. में तैनात आरक्षक नितिश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।



