CRIME BREAKING ; भोपाल: गौतम नगर में आधी रात का आतंक, शराब के पैसे न देने पर बदमाशों का तांडव, 24 घंटे में चार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी के गौतम नगर इलाके में आधी रात को उस समय दहशत फैल गई जब कुछ बदमाशों ने शराब के पैसे न मिलने पर एक के बाद एक कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए, गालियाँ दीं और दुकानदार को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी। कुछ ही मिनटों में पूरा क्षेत्र दहशत और अफरा-तफरी से भर गया।
वाहनों पर कहर, दुकानदार को मिली मौत की धमकी
घटना के दौरान आरोपियों ने राह में खड़ी कई गाड़ियों के कांच तोड़े ओर तेज आवाज में गाली-गलौज की। दुकानदार को धमकाकर कहा कि पैसे नहीं दिए तो जान ले लेंगे। इस वारदात ने रात में पूरे मोहल्ले को दहशत में डाल दिया।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
जैसे ही मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुँचा, गौतम नगर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, कई गलियों में दबिशें दी गईं। संदिग्धों की लिस्ट खंगाली गई, रातभर पुलिस की टीमें लगी रहीं। नतीजा 24 घंटे के भीतर चार शातिर अपराधी धर दबोचे गए।
पुराने मामलों में भी आरोपी थे चिन्हित
पकड़े गए आरोपी कई पुराने अपराधों में पहले से चिन्हित थे और इलाके का माहौल खराब करने की फिराक में थे। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
गौतम नगर पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई से इलाके में राहत की सांस ली जा रही है और माहौल फिर से सामान्य होता दिख रहा है।



