भोपाल में अवैध हथियारों की तस्करी का पर्दाफाश, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा ‘बड़ा बदमाश’ बनने का सपना देखने वाला आरोपी

भोपाल। भोपाल शहर में अपराध पर नियंत्रण और अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम कसने के उद्देश्य से क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच भोपाल ने एक फरार आरोपी आसिफ खान उर्फ बम को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था।

गोपनीय सूचना पर मेट्रो स्टेशन के नीचे से दबोचा गया आरोपी

पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि स्लॉटर हाउस के पास निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन के नीचे एक युवक संदिग्ध हालत में देशी पिस्टल और कारतूस के साथ बैठा है। क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए वाले व्यक्ति को घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान आसिफ खान उर्फ बम (उम्र 26 वर्ष), निवासी हिनोतिया, थाना स्टेशन बजरिया, भोपाल के रूप में हुई।

पिस्टल और कारतूस बिना लाइसेंस के रखने की बात कबूली

आरोपी के पास से जब तलाशी ली गई तो एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले, जिनके पेंदे पर K.F 7.65 लिखा पाया गया। जब वैध लाइसेंस की मांग की गई, तो आरोपी इसे प्रस्तुत नहीं कर सका। उसने बताया कि वह शहर में बड़ा बदमाश बनने की नीयत से हथियार लेकर घूम रहा था और अपराध करने की तैयारी में था।

आरोपी पर पहले से भी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज, थाना अशोका गार्डन में फरार था नामजद

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आसिफ खान थाना अशोका गार्डन के अपराध क्रमांक 102/25 के तहत धारा 296, 115(2), 110, 351(2), 324(2), 3(5) BNS में फरार चल रहा था। अब उसे धारा 25 (1-A) आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामले की विवेचना में लिया गया है।

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चल रही विशेष कार्रवाई, अपराधियों में हड़कंप

भोपाल पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर चल रही इस विशेष अभियान में अवैध हथियार तस्करी और फरार आरोपियों की धरपकड़ पर जोर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल, अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान और सहायक पुलिस आयुक्त अनुरक्ति सबनानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अशोक मरावी और उनकी टीम ने यह सफलता हासिल की।

पूछताछ जारी, हथियारों की खरीद-बिक्री के नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस

आसिफ खान उर्फ बम से अवैध हथियारों की आपूर्ति, सोर्स और संभावित नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि हथियार कहां से लाया गया और इसे किस उद्देश्य से इस्तेमाल करना था। शहर में अवैध हथियारों की तस्करी और अपराध की साजिश को लेकर पुलिस अब और संदिग्धों की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version