State

मंडल रेल चिकित्सालय में हुआ सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम

भोपाल । रेल कर्मचारियों और चिकित्सकीय स्टाफ को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन बचाने की तकनीक सिखाने के उद्देश्य से मंडल रेल चिकित्सालय में सीपीआर  प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा के नेतृत्व में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में चिरायु चिकित्सालय की टीम ने सहयोग किया। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. भविष्य राठौर, फिजीशियन, मंडल रेल चिकित्सालय, ने PPT प्रेजेंटेशन के माध्यम से सीपीआर की संपूर्ण प्रक्रिया और इसके महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। चिरायु अस्पताल की टीम ने डमी मॉडल्स और प्रैक्टिकल डेमो के जरिए उपस्थित कर्मचारियों को हृदय गति रुकने की स्थिति में तुरंत की जाने वाली सीपीआर तकनीक सिखाई। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) डॉ. रचना श्रीवास्तव, चिकित्सकगण, चिकित्सालय स्टाफ और अन्य कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों को आपातकालीन चिकित्सा सहायता और प्राथमिक उपचार के महत्व से अवगत कराना था, जिससे आकस्मिक परिस्थितियों में यात्रियों की जान बचाई जा सके।

Related Articles