
भोपाल । नगर निगम ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों में अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई जारी रखी। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देशों के तहत अतिक्रमण निरोधक दस्तों ने सीएम हेल्पलाइन, कॉल सेंटर और नागरिक शिकायतों के आधार पर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, सड़कों और फुटपाथों से अवैध रूप से लगाए गए ठेले, स्टॉल, गुमठी, काउंटर, पान पार्लर, मीट, मछली, सब्जी व अन्य सामग्री की दुकानें हटाईं।
कार्यवाही के दौरान निगम अमले ने अवरोधक वाहनों और अवैध चबूतरों को भी तोड़ा, ताकि आम नागरिकों और वाहन चालकों का आवागमन सुगम बनाया जा सके। यह कार्रवाई कोलार रोड शमशान घाट, कटियार मार्केट, ललिता नगर, डीमार्ट, सर्वधर्म, जेके हास्पिटल, न्यू मार्केट, एम.पी.नगर जोन-01 एवं जोन-02, ज्योति टॉकीज, मिसरोद नाका, पालीटेक्निक प्रियदर्शनी पार्क, बुधवारा चारबत्ती, गांधी नगर झूलेलाल मार्केट, अब्बास नगर, प्रभात चौराहा और ओल्ड सुभाष नगर सहित अन्य क्षेत्रों में संपन्न हुई।
निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने स्पष्ट किया कि सभी व्यवसायियों और नागरिकों को समझाइश दी गई है कि पुनः अतिक्रमण नहीं किया जाए, अन्यथा निगम और अधिक सख्त कार्रवाई करेगा। यह कदम शहर की साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।