
त्यौहारों में विशेष इंतजामों के दिए निर्देश
भोपाल । नगर निगम की निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया और त्योहारों सहित अन्य दिनों में शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई मित्रों, दरोगाओं और सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ चर्चा कर सड़कों, मार्गों और गलियों से निकलने वाले कचरे को तत्काल निष्पादन स्थल तक पहुंचाने का कड़ा प्रावधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्रीमती जैन ने न्यू मार्केट, रोशनपुरा, पालीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, हमीदिया अस्पताल, रॉयल मार्केट, मॉडल ग्राउंड, शाहजहांनाबाद, इस्लामी गेट, पुतलीघर बस स्टैण्ड, बैरागढ़, एयरपोर्ट रोड, लक्ष्मी टॉकीज, जनकपुरी, पीरगेट सहित राजधानी के प्रमुख बाजारों और मार्गों का निरीक्षण किया।
अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान और श्री हर्षित तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। निगम आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल एप्प पर नियमित समयानुसार उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश भी दिए। श्रीमती जैन ने कहा कि स्वच्छता केवल त्यौहारों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि सभी दिन नागरिकों के लिए स्वच्छ और स्वास्थ्यप्रद वातावरण सुनिश्चित करना आवश्यक है।