
कलकत्ता। सोशल मीडिया पर इत्तिला है कि टीएमसी सांसद मिताली बेग ने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर SIR के जरिए किसी मतदाता को वोटिंग लिस्ट से हटाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह दावा तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल क्लेम में SIR (समेकित निर्वाचन रजिस्टर) और मतदाता सूची में संभावित कटौती को लेकर आक्रामक जुबान होने की बात कही जा रही है।