मेरठ समाचार: महिला थाना प्रभारी और भाजपा नेताओं के बीच हुआ विवाद, छेड़छाड़ पीड़िता के समर्थन को लेकर गरमाया मामला

मेरठ । मेरठ में महिला थाना प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के बीच एक बड़ा विवाद सामने आया है। यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब भाजपा नेता अंशुल गुप्ता और अंकुर गोयल एक छेड़छाड़ पीड़िता की मदद के उद्देश्य से महिला थाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने एक मुस्लिम युवक पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था, जो जेल से छूटने के बाद उस पर समझौते का दबाव बना रहा है।
पीड़िता के समर्थन में पहुंचे भाजपा नेताओं को महिला थाना प्रभारी ने पहचान बताने के बाद ही फटकार लगाई। आरोप है कि थाना प्रभारी ने दोनों नेताओं को धमकी दी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही। इतना ही नहीं, बताया गया है कि थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेताओं का वीडियो भी बनवाया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
भाजपा नेताओं ने इस घटना की शिकायत मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से की है और थाना प्रभारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि महिला थाना पुलिस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि पीड़िता पर बुटीक में की गई मारपीट का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका है।
छेड़छाड़ पीड़िता का कहना है कि आरोपी द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। यह मामला मेरठ में महिला सुरक्षा और थाना स्तर पर राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर नए सवाल खड़े कर रहा है।






