बिहार में BJP विधायक का विवादित बयान वायरल, महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल, राजनीतिक गलियारों में तेज हुई प्रतिक्रियाएँ

बिहार की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी का तूफान उठ खड़ा हुआ है। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के संसद में कुत्ता लाने के बाद शुरू हुए विवाद के बीच, अब BJP विधायक प्रमोद कुमार का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह महिलाओं को लेकर बेहद विवादित टिप्पणी करते नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस बयान की व्यापक आलोचना हो रही है, जबकि विपक्ष इसे महिला अपमान और बीजेपी की दोहरी नीति करार दे रहा है।
पटना। बिहार की राजनीति में शुक्रवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब मोतिहारी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक प्रमोद कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में विधायक एक कार्यक्रम के दौरान कहते दिखाई देते हैं कि “बहुत लेडीज आत्मसंतुष्टि के लिए कुत्ता के साथ सोती हैं।” महिलाओं के प्रति यह टिप्पणी तुरंत ही बहस का मुद्दा बन गई और इंटरनेट पर तीखी प्रतिक्रियाएँ शुरू हो गईं। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी द्वारा संसद में कुत्ता लाए जाने पर पहले से चल रहे विवाद के बीच BJP विधायक के इस बयान ने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है। विपक्ष का आरोप है कि भाजपा नेताओं के बयान लगातार महिलाओं का अपमान करते हैं और पार्टी ऐसे मामलों पर चुप्पी साधकर दोहरी मानसिकता दिखाती है।
बयान पर विवाद बढ़ने के बाद विधायक प्रमोद कुमार ने सफाई दी और कहा कि उनका उद्देश्य महिलाओं को अपमानित करना नहीं था। उन्होंने दावा किया कि यह उदाहरण उन्होंने भारतीय संस्कृति पर पाश्चात्य प्रभाव को दर्शाने के लिए दिया था, न कि किसी महिला को नीचा दिखाने के लिए। उनका कहना है कि उनके बयान को संदर्भ से हटाकर फैलाया जा रहा है। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर #BJPMLA, #PramodKumar और #WomenRespect जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने इस टिप्पणी को महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। विपक्षी दलों ने चुनावी माहौल में इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए कहा कि यह BJP के “महिला सम्मान” के दावों की पोल खोलने वाला मामला है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ऐसे बयान न केवल नेताओं की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करते हैं, बल्कि महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाते हैं। अब देखना यह है कि पार्टी और सरकार इस विवादित बयान पर क्या कदम उठाती है।



