State

संविदा शाला शिक्षकों ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सौंपा ज्ञापन, जल्द कार्रवाई का मिला आश्वासन

भोपाल। मध्यप्रदेश में संविदा शाला शिक्षक वर्ग-03 के शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निज निवास पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने सरकार से नियमितीकरण, वेतन विसंगति दूर करने तथा सेवा शर्तों में सुधार जैसी प्रमुख मांगें रखीं।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शिक्षकों की बात गंभीरता से सुनते हुए कहा कि उनकी सभी जायज़ मांगों पर नियमों के अनुसार शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षकों की मांगों पर नियमानुसार आवश्यक प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए।

शिक्षक प्रतिनिधियों ने बताया कि वे लंबे समय से नियमितीकरण और समान वेतनमान की मांग कर रहे हैं। उन्होंने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सरकार जल्द ठोस निर्णय लेती है, तो इससे हजारों संविदा शिक्षकों को राहत मिलेगी और शिक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी।

Related Articles