State

संविदा कर्मचारियों ने विधायक भगवानदास सबनानी को सौंपा ज्ञापन, नियमितीकरण और संविदा नीति संशोधन की मांग

भोपाल । मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारियों ने भोपाल दक्षिण पश्चिम के विधायक और भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को संविदा नीति 2023 में संशोधन और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार नियमितीकरण की मांग को लेकर 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

मुख्य मांगें:

संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण – सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 10 वर्ष पूरे करने वाले संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए।
संविदा नीति 2023 में संशोधन – नई नीति में वेतन असमानता और भर्ती प्रक्रिया में विसंगतियां दूर की जाएं।
नियमित भर्ती में आरक्षण – पूर्व में 20% आरक्षण मिलता था, जिसे 50% किया गया, लेकिन नई शर्तों के कारण वास्तविक आरक्षण 0% रह गया।
वेतन निर्धारण और पे ग्रेड सुधार – नई नीति में पे ग्रेड और वेतन कम हो गया है, जबकि पूर्व में महंगाई भत्ता दिया जाता था, जिसे अब उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ा गया है।
सीधी भर्ती में वरिष्ठता को प्राथमिकता – संविदा कर्मचारी पहले से परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, उन्हें पुनः परीक्षा देने की बजाय वरिष्ठता के आधार पर नियमित किया जाए।

विधायक ने दिया आश्वासन

विधायक भगवानदास सबनानी ने संविदा कर्मचारियों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्य:

अनिल ठाकुर, पुष्पेंद्र द्विवेदी, रमेश सिंह, मंगलेश दुबे, अमित राठौर, संतोष मालवीय, पदमा चौहान, योगेश ढोके, मनोज सक्सेना सहित कई संविदा कर्मचारी इस ज्ञापन सौंपने में शामिल रहे।

Related Articles