श्रमायुक्त के आदेशों की अनदेखी पर भड़के ठेका व आउट सोर्स कर्मचारी , बोनस भुगतान नहीं हुआ तो करेंगे धरना–प्रदर्शन

भोपाल । मध्यप्रदेश में ठेका श्रमिकों और आउट सोर्स कर्मचारियों ने बोनस भुगतान को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। श्रमायुक्त द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किए जाने के बावजूद कई निगमों और संस्थानों द्वारा अब तक बोनस नहीं दिया गया है। इस लापरवाही से कर्मचारियों में तीखा आक्रोश है।

श्रमायुक्त ने 2023 में जारी किया था स्पष्ट आदेश

आउट सोर्स कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई और निगम–मंडलों तथा सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा ने बताया कि श्रमायुक्त ने पत्र क्रमांक 1182, दिनांक 07 अगस्त 2023 के जरिए सभी संस्थानों को ठेका एवं आउट सोर्स कर्मचारियों को बोनस देने का आदेश जारी किया था। लेकिन आपूर्ति निगम, ऊर्जा निगम, वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन, उपभोक्ता संघ, दुग्ध संघ, पर्यटन निगम, उद्यमिता संस्थान, एमपी कॉन, नेटलिंक कंपनी सहित कई संस्थानों ने अब तक इस आदेश का पालन नहीं किया।

कर्मचारी महासंघ ने उठाई कड़ी आपत्ति

जब आउट सोर्स कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई ने इस अनदेखी पर आपत्ति दर्ज करवाई, तब सहायक श्रमायुक्त द्वारा फिर से सभी संस्थानों को आदेश भेजकर तुरंत बोनस भुगतान करने के निर्देश जारी किए गए। इसके बावजूद कई विभाग व निगम कार्रवाई में देरी कर रहे हैं।

तत्काल भुगतान की मांग, नहीं तो होगा आंदोलन

प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई ने कहा कि यदि सभी निगम आपूर्ति निगम, पर्यटन निगम, ऊर्जा निगम, वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन अन्य संबंधित प्रबंधन ठेका श्रमिकों और आउट सोर्स कर्मचारियों को शीघ्र बोनस भुगतान नहीं करते, तो महासंघ धरना–प्रदर्शन और व्यापक आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि आदेश स्पष्ट हैं, फिर भी बोनस रोकना कर्मचारियों के साथ सीधा अन्याय है।

कर्मचारियों में बढ़ रहा आक्रोश

कर्मचारी संगठनों का कहना है कि त्योहारी सीजन में मिलने वाला बोनस उनका मौलिक अधिकार है। श्रमायुक्त के आदेशों की अवहेलना प्रशासनिक लापरवाही है और अब कर्मचारी आरपार की लड़ाई के मूड में हैं।

Exit mobile version