
भोपाल । मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता संगीता शर्मा ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश इन दिनों अराजकता के दौर से गुजर रहा है और ऐसा प्रतीत होता है जैसे मध्यप्रदेश को अपराधियों के हवाले छोड़ दिया गया है। संगीता शर्मा ने कहा कि गुंडागर्दी, चोरी, लूट और हत्या जैसी घटनाएँ प्रदेशभर में बढ़ती जा रही हैं और अपराधियों का हौसला लगातार बुलंद है। उन्होंने आरोप लगाया कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, पर सरकार इससे निपटने में नाकाम साबित हो रही है।
मुख्यमंत्री की व्यस्तताओं पर उठाए प्रश्न
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिनभर हवाई यात्राओं में व्यस्त रहते हैं, जिससे शासन-प्रशासन पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा गृह मंत्रालय अपने पास रखने के बाद अपराधों की स्थिति और अधिक बिगड़ती चली गई है। संगीता शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा कि यदि मुख्यमंत्री से प्रदेश की कानून-व्यवस्था नहीं संभल रही है, तो बेहतर है पर्ची लौटाकर उज्जैन लौट जाइए। उन्होंने दावा किया कि इस समय प्रदेश में सरकार नहीं, बल्कि अराजकता चल रही है।



