लायंस क्लब भोपाल मैजेस्टिक का सराहनीय प्रयास, हंगर वीक में 40 टीबी मरीजों को मिला पौष्टिक आहार

भोपाल । भोपाल में सामाजिक सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में लायंस क्लब भोपाल मैजेस्टिक द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। क्लब ने हंगर वीक के अंतर्गत टीबी एसोसिएशन, ईदगाह हिल्स में आयोजित कार्यक्रम में 40 क्षय रोग (टीबी) से पीड़ित मरीजों को पौष्टिक आहार किट वितरित कर पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया। इस सेवा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) भोपाल डॉ. मनीष शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उनके साथ रीजन चेयरपर्सन लायन रामबाबू शर्मा, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (PDG) लायन जयपाल सचदेवा, लायन डॉ. मनोज वर्मा, लायंस क्लब भोपाल मैजेस्टिक की अध्यक्ष लायन डॉ. नमिता दलेला, सचिव लायन स्तुति त्रिपाठी सहित लायन रीता दलेला, लायन सीमा सक्सेना, लायन अनीता मिश्रा एवं लायन लक्ष्मी सिंह भी मौजूद रहीं।
अतिथियों द्वारा टीबी मरीजों को पोषण किट प्रदान की गई, जिसमें आटा, मूंगफली, चना एवं दाल जैसी पौष्टिक सामग्री शामिल थी। इस अवसर पर अतिथियों ने मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए संतुलित आहार और नियमित उपचार के महत्व पर भी प्रकाश डाला। लायंस क्लब भोपाल मैजेस्टिक की यह पहल टीबी उन्मूलन और समाज के कमजोर वर्गों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम मानी जा रही है।



