State

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने किया जयप्रकाश जिला अस्पताल का निरीक्षण, दी सेवाओं को और सशक्त बनाने के निर्देश

भोपाल । भोपाल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और मजबूत करने के उद्देश्य से कलेक्टर  कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को जयप्रकाश जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, ओपीडी संचालन और स्वच्छता व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया और जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सुधारने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Collector Kaushlendra Vikram Singh) ने मंगलवार को जयप्रकाश जिला अस्पताल (Jay Prakash District Hospital Bhopal) का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, भवन निर्माण, स्टाफ उपस्थिति और स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने उपस्थित डॉक्टरों और कर्मचारियों को मरीजों को बेहतर सेवा देने, ओपीडी में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने और अस्पताल परिसर में साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय जैन भी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करते हुए कहा कि इस भवन में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत शीघ्र की जाए ताकि मरीजों को और अधिक सुविधा मिल सके।

उन्होंने अस्पताल परिसर की पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए जल्द टेंडर जारी करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई (Strict Action on Negligence) की जाएगी।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और समय पर चिकित्सा सुविधा (Quality Healthcare Services) उपलब्ध हो। प्रशासन इसके लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करेगा।

Related Articles