भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में खाद संकट गहराने के बीच बुधवार को एक बड़ा विवाद सामने आया। कलेक्टर बंगले पर बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि विधायक और कलेक्टर आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच विवाद सार्वजनिक रूप से चर्चा का विषय बन गया।
किसानों की समस्या बनी टकराव की वजह
भिंड जिले में पिछले कई दिनों से किसान खाद की कमी से परेशान हैं। किसानों ने लगातार विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह से शिकायतें दर्ज कराई थीं कि पर्याप्त खाद नहीं मिलने से उनकी फसलों पर संकट मंडरा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को विधायक अपने समर्थकों के साथ जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बंगले पर पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए।
बंगले पर धरना और नाराजगी
धरने के दौरान गुस्साए किसानों ने कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की। विधायक कुशवाह ने स्पष्ट कहा कि जब तक बंगले से खाद वितरण की व्यवस्था शुरू नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा। उनका आरोप है कि कलेक्टर किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं।
कलेक्टर और विधायक में विवाद
सूत्रों के अनुसार, जब विधायक बंगले के भीतर जाने की कोशिश कर रहे थे, तो कलेक्टर और विधायक के बीच तीखी बहस हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कलेक्टर ने उंगली दिखाई, जिस पर विधायक ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए जवाब दिया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भारी संख्या में किसान बंगले के बाहर जुट गए।
हालात अब भी तनावपूर्ण
विधायक अभी भी बंगले के बाहर धरने पर डटे हैं और कलेक्टर से सामना करने की मांग कर रहे हैं। जिले में खाद की किल्लत से परेशान किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जिससे प्रशासन और राजनीति के बीच टकराव ने गंभीर रूप ले लिया है।
भिंड में खाद संकट पर कलेक्टर और विधायक आमने-सामने, धरना जारी
