भोपाल, । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी की अध्यक्षता में आपातकालीन चिकित्सा आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक हालिया अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों और आपदा प्रबंधन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए नोडल अधिकारियों, अस्पताल अधीक्षकों एवं खंड चिकित्सा अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मास कैजुअल्टी मैनेजमेंट के तहत स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता सुनिश्चित करना रहा।
आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के लिए CMHO कार्यालय में बनेगा कंट्रोल रूम
CMHO डॉ. तिवारी ने जानकारी दी कि भोपाल जिले में आपदा प्रबंधन हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है, जो 24×7 चिकित्सा सहायता और सूचना समन्वय केंद्र के रूप में कार्य करेगा। इस कंट्रोल रूम से आपातकालीन स्थिति में तेज और प्रभावी रिस्पॉन्स सुनिश्चित किया जाएगा।
लैंडलाइन सेवाएं होंगी एक्टिव, दवाइयों और उपकरणों की स्टॉकिंग पर विशेष ज़ोर
बैठक में यह निर्देश दिए गए कि भोपाल के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में लैंडलाइन टेलीफोन सेवाओं को तुरंत सक्रिय किया जाए और इसकी जानकारी मरीजों व परिजनों को दी जाए, ताकि इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क बाधित होने की स्थिति में संपर्क बाधित न हो। अस्पतालों में आपातकालीन दवाइयों को न केवल ड्रग स्टोर में, बल्कि वार्ड स्तर पर भी उपलब्ध रखने की योजना बनाई गई है।
सभी अस्पतालों में होगी बिजली, ऑक्सीजन और अग्निशमन की पूरी व्यवस्था
CMHO ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में जनरेटर, इन्वर्टर, ड्राई बैटरी टॉर्च, ऑक्सीजन सप्लाई, अग्निशमन यंत्र और शुद्ध जल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा कर हर समय कार्यशील स्थिति में रखा जाए। इसके लिए एक साप्ताहिक मॉनिटरिंग चेकलिस्ट भी तैयार की जाएगी ताकि कोई खामी न रहे।
आपदा स्थिति में कार्यरत होंगे प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी
बैठक में बताया गया कि पूर्व से भर्ती मरीजों के साथ-साथ आपदा की स्थिति में आने वाले नए मरीजों के त्वरित इलाज के लिए प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ को चिन्हित किया गया है। इन स्टाफ को आपदा प्रबंधन के विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में तेज निर्णय और तत्काल उपचार संभव हो सके।
भोपाल में चिकित्सा आपदा प्रबंधन को लेकर सीएमएचओ की उच्चस्तरीय बैठक, कंट्रोल रूम और अस्पतालों में लैंडलाइन सेवा होगी सक्रिय
