सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने स्वास्थ्य संस्थाओं में देखा गुणवत्ता मूल्यांकन की तैयारी, भोपाल की 38 संस्थाएँ एनक्यूएएस से प्रमाणित

भोपाल जिले में लक्ष्य कार्यक्रम और नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) सर्टिफिकेशन की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मनीष शर्मा ने गुरुवार को जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण कर सेवाओं और व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।
विस्तृत समाचार (SEO अनुकूल लेख):
भोपाल। अक्टूबर माह में आयोजित होने जा रहे लक्ष्य कार्यक्रम और एनक्यूएएस मूल्यांकन को लेकर जिले की स्वास्थ्य संस्थाएँ तैयारी में जुटी हैं। इसी क्रम में सीएमएचओ भोपाल डॉ. मनीष शर्मा ने सिविल अस्पताल बैरागढ़, आयुष्मान आरोग्य मंदिर भौंरी और इमलिया सहित कई स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. शर्मा ने ओपीडी, लेबर रूम, आईपीडी, पैथोलॉजी लैब, फार्मेसी और रिकॉर्ड संधारण प्रणाली की गुणवत्ता जाँची। सिविल अस्पताल बैरागढ़ में उन्होंने इन्फेक्शन कंट्रोल, आपातकालीन सेवाओं, दवा उपलब्धता, स्वच्छता, स्टाफ प्रशिक्षण और मरीजों के अधिकारों पर विशेष ध्यान दिया। यह अस्पताल पहले से ही लेबर रूम के लिए लक्ष्य प्रमाणीकरण प्राप्त कर चुका है, अब मैटरनिटी ओटी सेवाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है।
वहीं, आयुष्मान आरोग्य मंदिर भौंरी और इमलिया में एनक्यूएएस के प्रावधानों के तहत क्लीनिकल केयर, क्वालिटी मैनेजमेंट, इनफेक्शन कंट्रोल और मरीजों की संतुष्टि के मानकों की समीक्षा की गई।
सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि अब तक भोपाल की 38 स्वास्थ्य संस्थाएँ एनक्यूएएस के तहत प्रमाणित की जा चुकी हैं, जबकि चार संस्थाओं को लक्ष्य प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि ये मूल्यांकन स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम हैं।