State

ओपीडी से अनुपस्थित चिकित्सकों पर सीएमएचओ भोपाल की सख्त कार्रवाई

सार्थक ऐप से उपस्थिति की जांच, सात दिनों का वेतन काटकर थमाए नोटिस

भोपाल। स्वास्थ्य सेवाओं में अनुशासन और समयपालन सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) भोपाल डॉ. मनीष शर्मा ने गुरुवार को शहर की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई चिकित्सक ओपीडी समय पर अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित डॉक्टरों के 7 दिनों का वेतन काटने और कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान सिविल डिस्पेंसरी बागसेवनिया, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोकता और संजीवनी क्लिनिक हबीबिया स्कूल में डॉक्टर अनुपस्थित मिले।
सुबह 9:30 बजे बागसेवनिया डिस्पेंसरी में संस्था प्रभारी डॉ. स्मिता लाड अनुपस्थित पाई गईं। सीएमएचओ ने उनकी उपस्थिति का मिलान ‘सार्थक ऐप’ और उपस्थिति रजिस्टर से किया तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि अक्टूबर माह की उपस्थिति का सत्यापन कर वेतन आहरण उसी के आधार पर किया जाए।

इसके बाद 10:30 बजे कोकता शहरी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. सलोनी सिंह अनुपस्थित मिलीं, जबकि ऐप पर उनकी उपस्थिति दर्ज थी। इस विसंगति को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं 11:30 बजे संजीवनी क्लिनिक हबीबिया स्कूल नहीं पहुंचने पर डॉ. समरीन खान को भी नोटिस जारी किया गया है।

सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि ओपीडी के निर्धारित समय पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि तीन बार नोटिस के बाद भी सुधार नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही उन्होंने सभी सिविल सर्जनों को निर्देशित किया कि वेतन आहरण से पहले सार्थक ऐप पर दर्ज उपस्थिति का मिलान अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित हो सके।

Related Articles