State

थाना छोलामंदिर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 1 लाख 29 हजार रुपये से अधिक का माल जब्त

भोपाल। थाना छोलामंदिर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ दो अलग-अलग कार्यवाहियों में कुल 171 लीटर देशी शराब और 58.5 लीटर शराब जब्त कर उनकी कमर तोड़ दी। पुलिस ने इस कार्रवाई में बुलबुल सौदा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि सुषमा कुचबंदिया अभी फरार है।

1. घटना क्रमांक 01 – टिम्बर मार्केट:
रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खाली जमीन खंडर के पास 19 पेटियों में देशी शराब बरामद की।
देशी प्लेन शराब: 3 पेटियां, प्रत्येक में 50 क्वार्टर – कुल 150 क्वार्टर (27 लीटर)
देशी मसाला शराब: 16 पेटियां, प्रत्येक में 50 क्वार्टर – कुल 800 क्वार्टर (144 लीटर)
कुल शराब: 171 लीटर, अनुमानित मूल्य ₹93,500, शराब को एचसीएम मालखाने सुपुर्द किया गया। मौके पर कोई आरोपी उपस्थित नहीं था।

2. घटना क्रमांक 02 – झुग्गी शंकर नगर:
मुखबिर सूचना पर बुलबुल सौदा के कब्जे से 7 पेटियां बरामद की गई। 6 पेटियों में 50-50 क्वार्टर देशी मसाला शराब, 1 खुली पेटी में 25 क्वार्टर, कुल शराब: 325 क्वार्टर, 58.5 लीटर, कीमत ₹35,750। आरोपी ने बताया कि शराब उसका और उसकी दीदी सुषमा कुचबंदिया का है। सुषमा कुचबंदिया की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी: 1. बुलबुल सौदा, उम्र 30 वर्ष, झुग्गी शंकर नगर, चांदबाड़ी, भोपाल
2. सुषमा कुचबंदिया (फरार)

सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी:

निरीक्षक सरस्वती तिवारी, उनि विनोद कुमार पंथी, सउनि सुखबीर यादव, आर.969 मुकेश गुर्जर, आर.571 भरत शर्मा, म.आर.4803 पूजा पटेल, आर.3519 विरेंद्र चौकसे, आर.1659 श्रीओम।

Related Articles