भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में तपेदिक (टीबी) उन्मूलन के लिए चल रहे प्रयासों में इंडियनऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सक्रिय सहयोग को मध्यप्रदेश सरकार ने औपचारिक रूप से सराहा है। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक भव्य समारोह में इंडियनऑयल को विशेष सम्मान प्रदान किया।
ग्रामीण क्षेत्रों में सुलभ और त्वरित जांच के लिए हाईटेक उपकरणों की मदद
इंडियनऑयल ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) को मजबूती देने के उद्देश्य से 100 पोर्टेबल मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक मशीनें (TrueNat) और 52 हैंडहेल्ड एक्स-रे डिवाइस राज्य सरकार को प्रदान कीं। इन उपकरणों की मदद से दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में त्वरित, सटीक और प्रारंभिक स्तर पर टीबी की पहचान संभव हो पाई है।
3.44 लाख से अधिक लोगों की जांच, 22,000 से अधिक पॉजिटिव केस की पहचान
इस नवाचार आधारित पहल से अब तक लगभग 3.44 लाख नागरिकों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 22,000 से अधिक टीबी पॉजिटिव मामलों की पहचान हुई है। इससे ना केवल संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने में मदद मिली है बल्कि कई बहुमूल्य जीवन भी बचाए जा सके हैं।
राज्य के 50 जिलों में तकनीकी सशक्तिकरण
TrueNat और एक्स-रे डिवाइस को मध्यप्रदेश के 50 जिलों में स्थापित किया गया है। इससे फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों को शुरुआती जांच में मदद मिली है और मरीजों का समय पर इलाज शुरू हो सका है। यह स्वास्थ्य तंत्र को टेक्नोलॉजिकल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।
इंडियनऑयल की CSR पहल को मिली मान्यता
इंडियनऑयल की ओर से इस सम्मान को महाप्रबंधक (एचआर-सीएसआर) श्री पी. के. सकलेचा और मुख्य प्रबंधक श्री श्रेयांश दीक्षित ने ग्रहण किया। मुख्य महाप्रबंधक एवं राज्य प्रमुख श्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा,
“इंडियनऑयल हमेशा सामुदायिक कल्याण और स्वास्थ्य सुधार की दिशा में अग्रणी रहा है। हमारा योगदान ‘टीबी मुक्त भारत’ अभियान को गति देने वाला है और यह राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
प्रधानमंत्री मोदी के TB मुक्त भारत लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम
यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में इंडियनऑयल ने स्वास्थ्य मंत्रालय की केंद्रीय टीबी प्रभाग के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकारों के साथ भी एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे।
इंडियनऑयल की यह प्रतिबद्धता न केवल तकनीकी नवाचार के जरिए स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करती है, बल्कि ‘समाज को सशक्त बनाने’ के लक्ष्य की दिशा में भी एक प्रेरणादायक मॉडल पेश करती है।
टीबी उन्मूलन में इंडियनऑयल का अहम योगदान, मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्यपाल ने किया सम्मानित
