भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अपराधियों पर पूरी ताक़त से कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में प्रतीकात्मक अंदाज़ में कहा – “क्या मछली, क्या मगरमच्छ, क्या अपराध की हवेली… हमारी सरकार ने सबको ठिकाने लगाया है।”
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में किसी भी तरह के माफिया, अवैध कारोबार, और संगठित अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा। पिछले महीनों में अवैध खनन, भू-माफिया और नशे के धंधों पर हुई बड़ी कार्रवाई का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता की सुरक्षा और न्याय के लिए समर्पित है।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि कानून का राज स्थापित करना ही उनकी प्राथमिकता है और प्रदेश की जनता निश्चिंत होकर अपना जीवन यापन कर सके, इसके लिए अपराधियों पर लगातार सख्ती जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान: “क्या मछली, क्या मगरमच्छ, क्या अपराध की हवेली… सबको ठिकाने लगाय
