State

स्वदेशी को नई पहचान देने वाला ‘चंदेरी इको रिट्रीट’ शुरू:  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में हुआ शुभारंभ | चंदेरी की पारंपरिक बुनाई, शिल्प, फैशन और रोमांच का अनूठा संगम

भोपाल । मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक नगर चंदेरी में इको रिट्रीट–2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी उत्पादों, शिल्प और कारीगरों को मिल रहे प्रोत्साहन ने स्थानीय हस्तशिल्प को वैश्विक पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि चंदेरी की GI टैग प्राप्त साड़ियों ने न केवल प्रदेश, बल्कि देश की ब्रांडिंग को मजबूत किया है। इको रिट्रीट जैसी पहल स्थानीय बुनकरों और स्व-सहायता समूहों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

चंदेरी की प्राकृतिक सुंदरता, इतिहास और वस्त्र परंपरा का उत्सव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चंदेरी अपने गौरवशाली इतिहास, प्राकृतिक सौंदर्य और अनूठी वस्त्र परंपरा के कारण हमेशा पर्यटकों का आकर्षण केंद्र रहा है। तीन माह से अधिक अवधि तक संचालित होने वाली लग्जरी टेंट सिटी पर्यटकों को रोमांच, सांस्कृतिक अनुभव और विरासत पर्यटन का अनोखा मिश्रण प्रदान करेगी।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि चंदेरी भारत की सांस्कृतिक आत्मा का जीवंत अध्याय

मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि चंदेरी सिर्फ एक भूगोल नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा का वह अध्याय है, जहाँ इतिहास, स्थापत्य और शताब्दियों पुरानी बुनाई परंपरा एक साथ जीवित दिखाई देती है। उन्होंने कहा चंदेरी की साड़ी भारत की सबसे प्रतिष्ठित कला है, जिसकी पारदर्शी बुनावट और महीन ज़री-कढ़ाई दुनिया को सदियों से आकर्षित करती रही है। सिंधिया ने यह भी कहा कि “लोकल फॉर वोकल” और “लोकल टू ग्लोबल” की दृष्टि को चंदेरी ने साकार किया है।

फैशन शो ‘Threads of Time’ में छाई चंदेरी की चमक

शुभारंभ के बाद ‘Threads of Time: The Chanderi Saga’ फैशन एवं संगीत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें FabIndia, Taneria, Itokri, Noize Jeans और Zee’s by Tajwar जैसे ब्रांड्स ने चंदेरी की पारंपरिक बुनाई को आधुनिक अंदाज में प्रस्तुत किया।

एडवेंचर, व्यंजन और पारिवारिक मनोरंजन का केंद्र बनेगा रिट्रीट

इको रिट्रीट में पर्यटक, एडवेंचर स्पोर्ट्स, बघेलखंड–बुंदेलखंड के पारंपरिक व्यंजन, किड्स ज़ोन, इनडोर–आउटडोर गेम्स जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे।


उच्च स्तरीय सहभागिता

इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, विधायकगण जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, ब्रजेन्द्र सिंह यादव, कलेक्टर आदित्य सिंह, तथा प्रमुख उद्योग प्रतिनिधि और टूरिज्म बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles