भोपाल। स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती एवं युवा दिवस–2026 के अवसर पर प्रदेशभर में प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पालीटेक्निक चौराहा स्थित स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल, महापौर मालती राय, विधायक भगवानदास सबनानी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर स्वामी विवेकानन्द के विचारों को स्मरण किया।
युवाओं के लिए प्रेरणा हैं स्वामी विवेकानन्द
कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने स्वामी विवेकानन्द के विचारों को आज के युवाओं के लिए अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए कहा कि उनके जीवन दर्शन से आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और चरित्र निर्माण की प्रेरणा मिलती है। स्वामी विवेकानन्द ने युवाओं को शक्ति, साहस और सेवा का मार्ग दिखाया, जो आज भी राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है।
बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता रहे मौजूद
पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम में महापौर परिषद के सदस्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र यती, महापौर परिषद सदस्य मनोज राठौर, सुषमा बावीसा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर सहित जोन अध्यक्षगण, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
राष्ट्र निर्माण का संकल्प
युवा दिवस के अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को आत्मसात करने तथा युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति, युवा सशक्तिकरण और सामाजिक चेतना के संदेश के साथ संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि
