मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन में दिए सख्त निर्देश, नवाचार से सुधारें कार्य पद्धति, लापरवाह कर्मियों पर गिरी गाज

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि शासन-प्रशासन की कार्य पद्धति को नवाचार और दक्षता के साथ सुधारा जाए ताकि नागरिकों के कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे हो सकें। मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन समीक्षा बैठक में लंबित जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को प्रोत्साहन देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने दिए स्पष्ट संदेश —शिकायत शून्य वाले क्षेत्र होंगे पुरस्कृत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के तहत जिन जिलों में शिकायतें शून्य होंगी, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। जिन जिलों में शिकायतें न्यूनतम होंगी, उन्हें भी विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी सुशासन के सच्चे वाहक बनें और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
3 कर्मचारी निलंबित, 19 पर दंडात्मक कार्रवाई
बैठक में 3 शासकीय सेवकों को निलंबित किया गया, जबकि 19 अधिकारियों-कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्यवाही की गई। इनमें से 5 की वेतन वृद्धि रोकी गई, 6 को कारण बताओ नोटिस दिया गया और 7 के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही आरंभ की गई।
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों और अधिकारियों को मिली सराहना
मुख्यमंत्री ने रायसेन और दतिया जिलों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। विभागीय स्तर पर ऊर्जा विभाग प्रथम स्थान पर रहा। साथ ही, भिंड के के.के. दुबे, मंडला के वेंकटेश नेरकर, धार की डॉ. नंदिता निगम और सतना के कमलेश शुक्ला को शिकायतों के 100% निराकरण के लिए सराहा गया।
विभिन्न जिलों के प्रकरणों में मिली त्वरित राहत
अनूपपुर की श्रीमती सीता बैगा को आहार अनुदान की राशि दिलाई गई, विलंब पर सचिव निलंबित।
रीवा के आशीष बहेलिया को लैपटॉप राशि का भुगतान करवाया गया।
डिंडोरी के उज्जवल साहू को छात्रवृत्ति भुगतान, दोषियों पर कार्रवाई।
मंदसौर के योगेश की प्रतिभा प्रोत्साहन योजना राशि में विलंब पर कार्रवाई।
डिंडोरी के अरुण यादव को ₹97,500 सब्सिडी राशि दिलाई गई, बैंक कर्मचारियों पर कार्रवाई।
धार की शिवानी मौर्य की छात्रावास समस्या पर जनजातीय कार्य विभाग को चेतावनी।
मैहर की संजना पटेल के आईडी लिंकिंग विवाद में चार कर्मियों पर दंड।
अशोकनगर के शिवप्रताप बुंदेला को ₹17.25 लाख मुआवजा दिलाया गया।
शिवपुरी के सौरभ किरार को कृषि यंत्रीकरण राशि दिलाई गई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रमुख निर्देश:
नागरिकों के कार्यों में विलंब न हो, हर शिकायत का समयबद्ध समाधान हो। कलेक्टर शैक्षणिक परिसर और छात्रावासों का निरीक्षण करें। बैंक कर्मियों की जवाबदेही तय की जाए, लापरवाही पर कार्रवाई हो। राशन दुकानों के स्थानांतरण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहमति आवश्यक। जनकल्याण योजनाओं के सही क्रियान्वयन पर प्रशासनिक निगरानी बढ़ाई जाए।