मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा ने नरेला और हुजूर विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर कार्यों का किया निरीक्षण

मतदाता सूची पुनरीक्षण की गुणवत्ता, शुद्धता और पारदर्शिता पर दिया विशेष जोर
भोपाल । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश संजीव झा ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 151-नरेला एवं 155-हुजूर में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने गोविंदपुरा स्थित एसडीएम कार्यालय में समीक्षा बैठक ली और प्रपत्र मुद्रण एवं वितरण की प्रगति का विस्तृत अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी गई कि अब तक प्रपत्र मुद्रण का कार्य 100 प्रतिशत तथा प्रपत्र वितरण की प्रगति 52.7 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। कुल 11.20 लाख प्रपत्रों का वितरण संबंधित बीएलओ द्वारा किया गया है। इस अवसर पर नरेला एवं हुजूर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के एसडीएम सहित निर्वाचन अधिकारी और फील्ड स्टाफ उपस्थित रहे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक और पटवारी अपने-अपने बीएलओ से तुरंत संपर्क स्थापित करें और आज रात तक अधिकतम मैपिंग कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक बीएलओ और अधिकारी प्रतिदिन सुबह 9 बजे से फील्ड पर उपस्थित रहें और कार्य की निरंतर समीक्षा सुनिश्चित करें।
श्री झा ने निर्देश दिए कि हर बीएलओ के कार्य की समीक्षा प्रत्येक 3-4 घंटे में की जाए और प्रगति की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को नियमित रूप से भेजी जाए। जिन क्षेत्रों में कार्य की गति धीमी है, वहां संबंधित अधिकारी स्वयं फील्ड में जाकर बीएलओ के साथ मिलकर कार्य संपन्न कराएं।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की नियमितता, गुणवत्ता, शुद्धता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि यह कार्य निर्धारित समय सीमा में सटीकता के साथ पूर्ण किया जा सके।



