भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ने दीपावली पर्व पर नागरिकों को भरोसे और सुरक्षा का एक अनोखा उपहार दिया है। छिंदवाड़ा पुलिस ने सायबर सेल की सक्रियता और तकनीकी दक्षता के बल पर 42 लाख 15 हजार रुपए मूल्य के 201 गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए हैं।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडेय के निर्देशन में चलाया गया, जिसमें छिंदवाड़ा पुलिस ने न केवल जिले बल्कि अन्य जिलों और बाहरी राज्यों से भी मोबाइल फोन खोजे। वर्ष 2025 में अब तक पुलिस 904 मोबाइल (1.71 करोड़ रुपए मूल्य) बरामद कर नागरिकों को लौटा चुकी है, जो पुलिस की जनसेवा और तकनीकी क्षमता का प्रमाण है।
कार्यक्रम के दौरान मोबाइल मिलने पर नागरिकों के चेहरों पर संतोष और विश्वास झलक उठा। बरामद मोबाइल फोन शिक्षक, सैनिक, व्यापारी, किसान, विद्यार्थी, गृहिणी और मजदूरों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के थे।
डीजीपी कैलाश मकवाणा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की संवेदनशीलता और तकनीकी तत्परता ही जनता के विश्वास की नींव है। उल्लेखनीय है कि केवल तीन सप्ताह में मध्यप्रदेश पुलिस ने 1,650 से अधिक मोबाइल फोन उनके स्वामियों को लौटाए हैं, जिनकी कीमत कई करोड़ रुपये है।
छिंदवाड़ा पुलिस काने 42 लाख रुपए के 201 मोबाइल फोन बरामद, अब तक लौटाए गए 1,650 से अधिक मोबाइल
