
खटलापुरा घाट पर सूर्य देव को अर्घ्य देकर प्रदेश की समृद्धि और कल्याण की कामना
भोपाल। राजधानी भोपाल में छठ महापर्व 2025 श्रद्धा और आस्था के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालती राय और विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल ने सोमवार को खटलापुरा घाट पहुंचकर छठ मैया की पूजा-अर्चना की और सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित किया।
महापौर मालती राय ने प्रदेशवासियों को छठ पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व सूर्य उपासना और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। वहीं श्री हेमंत खंडेलवाल ने सभी श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य, समृद्धि और समाज की एकता की कामना की।
इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य, भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र यती, जोन अध्यक्ष बृजुला सचान, पार्षद पप्पू विलास, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सामाजिक संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।
खटलापुरा घाट और आसपास के इलाकों में नगर निगम द्वारा विशेष साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन भी किया गया था, जिससे श्रद्धालुओं ने सकुशल और शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना संपन्न की।



