State

श्वेतांबर जैन साध्वी संघ का चातुर्मास परिवर्तन : साध्वी मोनांग प्रिया श्रीजी ने कहा , स्वयं के हृदय को ही तीर्थ बनाओ

भोपाल।.श्वेतांबर जैन समाज में आध्यात्मिक उल्लास और भक्ति से भरा क्षण उस समय देखने को मिला जब साध्वी मोनांग प्रिया श्रीजी सहित सा संघ (6 साध्वीजी) का चातुर्मास परिवर्तन भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन महावीर गिरी तीर्थ पर हुआ, जहां भगवान महावीर का अभिषेक, नवाणु पूजन और श्री सिद्ध भाव यात्रा विधि-विधान से संपन्न की गई। प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि कार्यक्रम में श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष राजेश तातेड सहित सभी समिति अध्यक्षों ने जिनालयों के सेवाधारियों, पुजारियों और कर्मचारियों का ससम्मान बहुमान किया।

इस अवसर पर साध्वी मोनांग प्रिया श्रीजी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि तीर्थ वंदनीय और पूजनीय होते हैं, परंतु सबसे विशाल और पवित्र तीर्थ अपने हृदय को बनाओ। हृदय में जब तक पवित्रता, निर्मलता और सात्विकता बनी रहती है, तब तक जीवन उज्ज्वल और शांतिमय बना रहता है। चातुर्मास परिवर्तन के पश्चात साध्वी संघ ने सुजीत रामपुरिया के निवास पर वंदना के बाद आष्टा (सीहोर) की ओर पद-विहार किया।

कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिनमें विधायक रामेश्वर शर्मा, भाजपा महामंत्री राहुल कोठारी, विधायक दीपक सांखला, राजेश तातेड, दीपक भंडारी, सुधीर भंडारी, डॉ. नितीन नाहर, सुजीत रामपुरिया, विपुल श्रीमाल, अरविंद जैन, महेश तातेड, जयंत डागा, कपिल झबक, सुनील डोसी, ललित नाहटा, और ईश्वरलाल मेहता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। यह आयोजन न केवल धार्मिक अनुशासन का प्रतीक बना, बल्कि समाज में आंतरिक शुद्धि और आत्मिक तीर्थ की साधना का संदेश भी दे गया।

Related Articles