
भोपाल। रचनात्मकता और कला को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विश्वरंग, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (RNTU) और स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (SGSU) के संयुक्त तत्वावधान में 7वीं टैगोर चिल्ड्रन पेंटिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 16 नवंबर (रविवार) को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। यह वार्षिक कला प्रतियोगिता बच्चों में कला, कल्पनाशक्ति और सृजनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने का एक प्रेरणादायक मंच प्रदान करती है। इसमें विद्यार्थी चार श्रेणियोंकक्षा 3 से 5, 6 से 7, 8 से 9 और 10 से 12 तक में भाग ले सकेंगे। प्रतिभागी अपनी पसंद के विषय पर नेचर पेंटिंग, मंडला आर्ट, स्केचिंग या सामाजिक विषयों पर चित्र बना सकेंगे।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को अपनी सोच को रंगों और कल्पना के जरिए व्यक्त करने का अवसर मिलेगा। चयनित प्रतिभागियों को विश्वरंग महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय कलाकारों के साथ विशेष आर्ट वर्कशॉप में भाग लेने का मौका मिलेगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
पंजीयन निःशुल्क है और इच्छुक विद्यार्थी अपना नाम, कक्षा एवं विद्यालय विवरण के साथ www.vishwarang.com पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।



