बरेली में वकील की आत्महत्या का मामला: सुसाइड नोट में पत्नी और उसके प्रेमी का नाम, परिवार में मचा कोहराम

बरेली । बरेली में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटी निवासी वकील कमल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मामला आत्महत्या का निकला है। इलाज के दौरान दम तोड़ने से पहले कमल ने दो पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने अपनी पत्नी, उसके प्रेमी और ससुराल पक्ष के तीन लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर की शाम वकील कमल ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। गंभीर हालत में उन्हें गुड लाइफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां 27 अक्टूबर को उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस को कमल के कमरे से दो पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने पत्नी कोमल, उसके प्रेमी अमर कुमार, मौसी सीमा और उनकी बेटी श्वेता को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है।
सुसाइड नोट में कमल ने लिखा कि उसकी पत्नी कोमल का अमर कुमार से अवैध संबंध है, जिसकी जानकारी उसे करीब छह महीने पहले मिली थी। इसके बाद से घर में विवाद बढ़ने लगे। तीन महीने पहले कोमल अपने मायके चली गई और वहीं से शामली जाकर अमर से संपर्क में रही।
कमल और कोमल की शादी 19 नवंबर 2017 को हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं — दिव्यांश (साढ़े पांच वर्ष) और शिवांश (साढ़े तीन वर्ष)। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।



