सागर में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन समारोह सम्पन्न
भोपाल/सागर। बुंदेलखंड की बेटी क्रांति गौड़ ने अपने हुनर और संकल्प के बल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है, यह बात खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर के खेल परिसर मैदान में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही।
मंत्री राजपूत ने कहा कि क्रांति गौड़ इस बात का प्रतीक हैं कि जिसके दिल में प्रतिभा होती है, उसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्रांति को सम्मान स्वरूप एक करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है, जो केवल पुरस्कार नहीं बल्कि प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि आज समय बदल गया है, पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तब भी बनोगे नवाब।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने की। उन्होंने कहा कि परिश्रम और संकल्प के साथ खेलने वाला कभी नहीं हारता। खेल व्यक्ति में अनुशासन, ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेलों के लिए बड़ा बजट निर्धारित किया है ताकि हर गांव का खिलाड़ी अपने सपनों को साकार कर सके।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, एवं विभिन्न संभागों के अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
बुंदेलखंड की बेटी क्रांति गौड़ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया देश का मान : गोविंद सिंह राजपूत
