गोहद। ब्राह्मण समाज में IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान को लेकर आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज गोहद में ब्राह्मण समाज के लोगों ने F.I.R दर्ज कराने और पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और संतोष वर्मा का पुतला दहन किया।
गोलम्बर तिराहे पर हुआ पुतला दहन, नारेबाजी से गूंजा क्षेत्र
पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष भगवती प्रसाद राजौरिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग गोलम्बर तिराहे पर एकत्र हुए। समाज के लोगों ने IAS संतोष वर्मा के खिलाफ तीखी नारेबाजी करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि तीन दिनों के भीतर संतोष वर्मा के खिलाफ F.I.R दर्ज नहीं हुई और कार्रवाई नहीं की गई, तो ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
समाज के प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस विरोध प्रदर्शन में भगवती प्रसाद राजौरिया, कृष्ण कांत शुक्ला (जिला उपाध्यक्ष–परशुराम सेना), राघव शुक्ला, विनय मुदगल एडवोकेट, पुखराज भटेले (जिला महामंत्री–राष्ट्रीय सनातन सेना भारत), सूरज शर्मा (नगर अध्यक्ष–परशुराम सेना), दीपू भटेले, देवेश भार्गव, प्रणव उपाध्याय, सत्यम शर्मा, कान्हा दुवे, जय पंडित, सत्यम पंडा सहित कई युवा समाजसेवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़: गोहद में ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन, IAS संतोष वर्मा के खिलाफ F.I.R की मांग पर पुतला दहन
