श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में ड्रग माफिया पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने एक और सख़्त कदम उठाया है। चेनानी पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात ड्रग तस्कर माखन दीन की करोड़ों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया। यह ऑपरेशन जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर चल रहे अवैध कब्जों और नशा तस्करी नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है।
जम्मू-श्रीनगर NH-44 पर करोड़ों की अवैध इमारतें जमींदोज़
सूत्रों के अनुसार नरसू निवासी माखन दीन लंबे समय से ड्रग तस्करी नेटवर्क संचालित कर रहा था और इसी अवैध कमाई से उसने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सरकारी भूमि पर कब्जा कर पाँच व्यावसायिक इमारतें और एक बड़ा आवासीय मकान खड़ा कर लिया था। यह सभी निर्माण करोड़ों रुपये मूल्य की बताई जा रही थीं। चेनानी पुलिस ने प्रशासन को विस्तृत रिपोर्ट सौंपते हुए बताया कि माखन दीन ने सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जे के माध्यम से हाईवे किनारे अपना प्रभाव बढ़ाया और अवैध गतिविधियों को छुपाने के लिए इन इमारतों का इस्तेमाल भी करता था।
प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, पूरा ढांचा ध्वस्त
जिला प्रशासन ने ड्रग-फ्री जम्मू-कश्मीर अभियान के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीनों की मदद से सभी अवैध संरचनाओं को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी नशा कारोबार और माफिया तंत्र से जुड़ी अवैध संपत्तियों पर इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
ब्रेकिंग न्यूज़: जम्मू–श्रीनगर हाईवे पर कुख्यात ड्रग तस्कर की अवैध संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई
