State

Breaking News
भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग की कथित दबंगई, रिश्वत न देने पर काटी गई चाय-नाश्ते की दुकान की बिजली

भोपाल। राजधानी भोपाल के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र से बिजली विभाग की कथित मनमानी और रिश्वतखोरी का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीण इलाके में संचालित चाय-नाश्ते की दुकान (होटल) के संचालक ने आरोप लगाया है कि पूरी रिश्वत नहीं देने पर उसका बिजली कनेक्शन काट दिया गया।

1 लाख रुपए मूल्य की मांग, आधी रकम देने के बाद भी कार्रवाई

पीड़ित दुकानदार खलील के अनुसार, चाय की दुकान के लिए बिजली कनेक्शन देने के नाम पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा ₹1,00,000 की अवैध मांग की गई।
खलील का कहना है कि वह पहले ही 6,000 रुपए की आधिकारिक पर्ची कटवा चुका है। 50,000 नगद रुपए लाइनमैन को दे चुका है। 3,000 रुपए ऑनलाइन भुगतान भी किया गया। इसके बावजूद, आरोप है कि लाइनमैन ने परवलिया सड़क बिजली विभाग में पदस्थ एक महिला कर्मी को देने के लिए अलग से ₹50,000 नगद की मांग की।

कनेक्शन चालू, फिर पैसे पूरे नहीं देने पर काटी बिजली

दुकानदार का आरोप है कि कनेक्शन चालू होने के बाद जब पूरी रिश्वत नहीं दी गई, तो लाइनमैन ने होटल की बिजली काट दी।
खलील का साफ कहना है कि 1 लाख रुपए नहीं देने पर जानबूझकर बिजली कनेक्शन काटा गया।



शिकायतों के बाद भी नहीं सुनी गई बात

पीड़ित ने बताया कि बिजली विभाग में शिकायत करने पर सुपरवाइजर ने अनसुना कर दिया। मजबूर होकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई.। मानव अधिकार संगठन ने भी मामले को संज्ञान में लिया है

बड़े सवाल

इस पूरे मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं क्या ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन अब रिश्वत के बिना संभव नहीं? विभागीय कर्मचारियों को किसका संरक्षण प्राप्त है?शिकायतों के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?


यह मामला न केवल बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है, बल्कि गरीब और छोटे दुकानदारों के शोषण की तस्वीर भी सामने रखता है। अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि प्रशासन और शासन कब और क्या ठोस कदम उठाता है।

Related Articles