
भोपाल। राजधानी भोपाल से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेम संबंधों की सनक में एक मां इस कदर हैवान बन गई कि उसने अपनी ही तीन साल की मासूम बेटी को गर्म प्रेस से जलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मासूम बच्ची के शरीर पर जलने के निशान मिलने के बाद यह पूरा मामला उजागर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।



