
भोपाल। राजधानी भोपाल के डीआईजी बंगला चौराहे पर सोमवार रात को उस समय तनाव का माहौल बन गया जब गणेश जी की झांकी निकल रही थी। इस दौरान विशेष समुदाय के कुछ लोगों द्वारा उपद्रव की सूचना सामने आई है। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है ताकि स्थिति पर तुरंत काबू पाया जा सके और किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
घटना के बाद बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठन धरने पर बैठ गए हैं। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि धार्मिक परंपराओं में बाधा डालने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उधर, प्रशासन लगातार लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहा है।
फिलहाल इलाके में माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं।





